
इटारसी। नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ जब अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) की जनरेटर और पार्सल बोगी में अचानक आग लग गई। यह घटना इटारसी और बानापुरा के बीच खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
धुआं उठता देख रोकी गई ट्रेन
अहमदाबाद से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन धरमकुंडी स्टेशन पार कर खंबा नंबर 724/12 के पास पहुंची, ट्रेन के गार्ड ने जनरेटर और पार्सल बोगी से धुआं निकलते देखा। तुरंत ही उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया।
ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई लोग अपनी सुरक्षा के लिए ट्रेन से नीचे उतर आए। आग की सूचना मिलते ही डोलरिया थाना पुलिस, आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया।
सवा घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
आग बुझाने के प्रयासों के चलते ट्रेन को करीब सवा घंटे तक रोका गया। रेलवे के अधिकारियों ने त्वरित निर्णय लेते हुए आग लगी बोगी को ट्रेन से अलग किया और बाकी बोगियों को सुरक्षित रवाना कर दिया। इस घटना की वजह से खंडवा से इटारसी आने वाले डाउन ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया, जिसे शाम 6 बजे बहाल किया गया।
पार्सल बोगी में भरे थे स्टील के बर्तन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के सबसे आखिरी में स्थित जनरेटर और पार्सल बोगी में यह आग लगी थी। यह बोगी स्टील के बर्तनों के कार्टूनों से भरी हुई थी, जिसकी वजह से आग पकड़ने के बाद तेज धुआं उठने लगा। इस दौरान जनरेटर कोच में काम कर रहे कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकल आए और रेलवे स्टाफ ने तत्काल सुरक्षा कदम उठाए।
ये भी पढ़ें- VIDEO : ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया अंदाज, आदिवासियों के साथ किया नृत्य, बजाया ढोल और खेली फूलों की होली