ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : जामनगर में फाइटर जेट क्रैश, प्लेन के हुए कई टुकड़े, एक पायलट की मौत, दूसरा घायल

गुजरात। बुधवार रात करीब 9:30 बजे जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर विमान क्रैश हो गया। यह विमान जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रैश के बाद हुए विमान के कई टुकड़े

विमान के क्रैश होते ही उसके कई टुकड़े हो गए और उनमें आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पायलट को सहायता प्रदान की। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया। आग को तुरंत बुझा लिया गया और दुर्घटनास्थल से सटे हुए क्षेत्र को किसी भी तरह के खतरे से बचाया गया।

क्रैश के कारणों का खुलासा नहीं

क्रैश के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जामनगर के एसपी, डीएम और एयरफोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा कि दुर्घटना खुले मैदान में हुई। जो मानव बस्ती से दूर था, इसलिये लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

घायल पायलट अस्पाताल में भर्ती

जामनगर के कलेक्टर ने यह भी बताया कि दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने विमान में लगी आग बुझा दी है और स्थिति पर काबू पाया है। घायल पायलट को जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

वायुसेना ने शुरू की जांच

जामनगर में हुई इस दुर्घटना को लेकर वायुसेना ने शोक व्यक्त किया और मामले की जांच की घोषणा की है। वायुसेना ने यह भी पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय पायलट प्रैक्टिस मिशन पर थे।

ये भी पढ़ें- मुंबई में लॉरेंस गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार : 7 हथियार बरामद, पुलिस को शक- निशाने पर थी कोई बड़ी हस्ती, जांच जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button