मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां तिलवारा में 15 वर्षीय नाबालिग का मंगलवार शाम को अपहरण हो गया। इस मामले को लेकर शाहा नाका निवासी पिता मुढ़िया वंशकार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई की और बेटी का अपहरण होने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
किराना दुकान सामान लेने गई थी
तिलवारा पुलिस के मुताबिक, पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से किराना का सामान लेने पास की दुकान गई थी। जिसके बाद वे घर नहीं लौटी। बता दें कि बेटी का पता करने जब पिता दुकान और आस पास के लोगों के पास पहुंचा तो सभी ने इसकी जानकारी ना होने की बात कही।
रिश्तेदारों और सहेलियों से संपर्क किया
बता दें कि काफी समय तक पता नहीं चलने पर पिता ने रिश्तेदारों को फोन लगाकर बेटी को लेकर पूछा लेकिन किसी के यहां से उसके जाने की जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं उसकी सहेलियों से भी संपर्क किया गया लेकिन वहां भी नाबालिग के नहीं पहुंचने की सूचना मिली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में तिलवारा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस घटना के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है, जिससे नाबालिग तक पहुंचा जा सके।