ताजा खबरराष्ट्रीय

फतेहपुर में दो मालगाड़ियां की टक्कर : ट्रैक पर खड़ी थी मालगाड़ी… पीछे से आई दूसरी ने मार दी टक्कर, पटरी से उतरा इंजन; 2 लोको पायलट घायल

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 4 फरवरी को एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई। यहां एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी और दूसरी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। इसकी वजह से अप लाइन प्रभावित हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। लोको पायलटों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि ट्रैक को जल्दी साफ करने की कोशिश की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित पांभीपुर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने के कारण खड़ी पहली मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कोयला ट्रैक पर फैल गया। इस घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है, कई ट्रेनों को रोका गया है और कुछ के रूट बदल दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- MahaKumbh 2025 : नागा साधुओं के अमृत स्नान से संगम तट पर बसी दिव्यता, दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित खबरें...

Back to top button