
भोपाल। लांबाखेड़ा स्थित ड्रीम गार्डन में बीते दिनों एक अनोखा फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें बकरों ने रैंप वॉक की। इस शो में ‘King’ नाम का बकरा सबके आकर्षण का केंद्र रहा। धमाकेदार संगीत और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ‘King’ ने रैंप पर एंट्री ली और दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान मौजूद हर कोई King की एक झलक पाने को उत्सुक था। आखिरकार इवेंट में King को ही इस आयोजन के विजेता का खिताब मिला।
शो में लॉन्चिंग के साथ ही हो गया सौदा
यह बकरा इब्राहिम गोट फार्म (Goat Farm) का है, जिसके मालिक सोहेल अहमद ने इसे इस फैशन शो में लॉन्च किया था। शो में लॉन्चिंग के बाद ही मुंबई निवासी ओवेज़ काग़ज़ी ने King को 21 लाख रुपए में खरीद भी लिया। king का वजन 177 किलो है और इसकी खुराक भी बेहद चौंका देने वाली है। यह रोज काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर खाता है।
King के लिए बनाया स्पेशल रूम
इतना ही नहीं इसे बीमारियों से दूर रखने के लिए समय समय पर वैक्सीनेशन कराया जाता है और गर्मी से बचाने के लिए King के लिए बकायदा स्पेशल रूम बनाया गया है, जिसमें चार कूलर लगे हुए हैं। इसके अलावा King की देखभाल के लिए एक खास केयरटेकर भी रखा गया है।
ये भी पढ़ें- World Environment Day SPECIAL : मिलिए छिंदवाड़ा के “ट्री-मैन” से, एक लाख पौधे लगाकर लौटा रहे शहर की हरियाली