इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

नकली नगर निगम अधिकारी बनकर सर्राफा व्यापारी को लगाया चूना… 200 ग्राम सोना मंगवाया, नेटफ्लिक्स वेब सीरीज देखकर आया आईडिया

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में एक ऐसा शातिर आरोपी आया है जो कि नकली नगर निगम अधिकारी बनकर सर्राफा व्यापारियों को ठगता था और सोना लेकर फरार हो जाता था। आरोपी गूगल से सर्राफा कारोबारियों के नंबर निकालता था और उनसे अर्जेंट रुपयों की जरूरत की बात करता था। जब व्यापारी उससे रुपयों के लिए मना करते थे तो वह उनसे सोना मंगवा लेता था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे अब तक कहां-कहां पर ठगी की है उसकी जानकारी भी क्राइम ब्रांच द्वारा ली जा रही है।

क्या है मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार, इंदौर के एक सर्राफा व्यापारी द्वारा क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नगर निगम का अधिकारी बनकर उसके साथ ठगी की गई है। जहां पर सर्राफा कारोबारी से आरोपी तरुण सचदेव द्वारा 200 ग्राम सोना मंगवाया गया और उसे लेकर फरार हो गया। सबसे आश्चर्य की बात तो यह लगी कि आरोपी इंदौर आया भी नहीं और उसने सर्राफा कारोबारी को अपने झांसे में ले लिया। क्राइम ब्रांच को शिकायत मिलने के बाद जबलपुर के रहने वाले तरुण सचदेव को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, आरोपी से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है।

बिना इंदौर आए की ठगी की वारदात

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी बनकर तरुण सचदेव ने फरियादी को फोन लगाया और उसे नगर निगम के नजदीक आने के लिए कहा। जब सर्राफा कारोबारी एमजी रोड थाने तक पहुंचा तो आरोपी ने व्यापारी को फोन लगाकर बाईपास आने को कहा। जब व्यापारी बाईपास गया तो फिर से आरोपी ने व्यापारी को खंडवा आने को कहा और खंडवा में उसका एक कोरियर बॉय इंतजार कर रहा था, जिसने 200 ग्राम कारोबारी से सोना लिया और तरुण सचदेव को जाकर दे दिया। वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले में जांच कर आरोपी से अब यह जानकारी निकाली जा रही है कि उसने अब तक नकली अधिकारी बनकर कितने लोगों के साथ ठगी की।

गूगल से निकालता था सर्राफा कारोबारी के नंबर

पुलिस ने जब तरुण सचदेव से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गूगल के माध्यम से सर्राफा कारोबारी के मोबाइल नंबर और फोन नंबर निकालता था और उन्हें डराता था कि वह नगर निगम का अधिकारी है। जब व्यापारी उसके झांसे में आ जाता था तो वह उन्हें अलग-अलग जगह बुलाता था और इस घटना को अंजाम दे देता था।

ये भी पढ़ें- इंदौर में फिर दिखा बदमाशों का आतंक! कॉलेज जा रही छात्रा के साथ लूट, CCTV में कैद हुए आरोपी

संबंधित खबरें...

Back to top button