
मेरठ में बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ पति की हत्या करने वाली मुस्कान इस वक्त काफी चर्चाओं में हैं। अब इस केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्कान और साहिल ने हत्या के पहले तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा देखी थी। मुस्कान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पहले उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए आइडिया ढूंढा। फिल्म का सीक्वल आने के बाद दोनों ने उसे भी देखा। फिल्म से काम नहीं बना तो साहिल और मुस्कान ने लाश छिपाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखकर आइडिया लिया।
पति की हत्या की असली मास्टरमाइंड मुस्कान
मेरठ की रहने वाली मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ रहने के लिए पति सौरभ की हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की और फिर लाश को एक ड्रम में छिपाकर उस पर सीमेंट भर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मुस्कान थी। दरअसल, सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में पता चल गया था, जिससे उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। मुस्कान ने तलाक की मांग की थी। लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था। आखिरकार, साहिल के साथ रहने के लिए मुस्कान ने साजिश रचकर अपने पति की हत्या कर दी।
दृश्यम से इन्फ्लुएंस होकर बैंगलोर में हत्या
फिल्मों से इन्फ्लुएंस होकर हत्या करने का यह पहला केस नहीं है। कुछ समय पहले भी बैंगलोर में एक महिला की हत्या हुई थी। आरोपी का कहना था कि उसने अजय देवगन की दृश्यम देखकर हत्या की साजिश रची थी। इसी तरह, कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी एक महिला की हत्या हुई थी, जहां आरोपी ने कबूल किया कि उसने भी दृश्यम फिल्म से प्रेरणा ली थी।
2021 में आई थी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म
फिल्म हसीन दिलरुबा जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह कहानी एक लड़की की है, जो अपने बॉयफ्रेंड के छोड़ने के बाद ऋषभ (रीशू) नाम के एक व्यक्ति से अरेंज मैरिज कर लेती है। लेकिन शादी के बाद भी उसकी जिंदगी में अधूरापन रहता है, जिससे वह एक नए प्रेम संबंध में पड़ जाती है। कुछ समय बाद रानी के घर में एक धमाका होता है, और पुलिस जांच में पता चलता है कि उसका पति रीशू मर चुका है। हालांकि, क्लाइमैक्स में सच सामने आता है कि रानी और उसके पति ने मिलकर बॉयफ्रेंड नील त्रिपाठी की हत्या कर दी थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, इसका सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा अगस्त 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।
ये भी पढ़ें- ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लेखक मनोज संतोषी का निधन, टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका