ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने बंद की जांच, वकील बोले- ‘सच की जीत हुई’

सीबीआई ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई ठोस सबूत न मिलने के कारण CBI ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। दरअसल, इस मामले में पुलिस ने रिया को हिरासत में लिया था और उन पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। अब, सुशांत की मौत के चार साल छह महीने बाद यह फैसला सुनाया गया। इस फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने न्याय मिलने पर खुशी जाहिर की है।

रिया के वकील ने किया CBI का शुक्रिया अदा

वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने CBI की रिपोर्ट का शुक्रिया अदा किया और इसे ‘सच की जीत’ बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले दिन से ही कहा था कि रिया निर्दोष हैं। सुशांत की मौत पूरी तरह आत्महत्या थी और इसमें रिया की कोई भूमिका नहीं थी।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘रिया ने इस केस को टाइगर की तरह लड़ा। उन्हें 27 दिन जेल में रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सोशल मीडिया और मीडिया ट्रायल में जो झूठी बातें फैलाई गई, वे आज गलत साबित हो गई हैं।’

अदालत लेगी अंतिम फैसला

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश कर दी है। अब अदालत तय करेगी कि केस को पूरी तरह बंद किया जाएगा या आगे किसी जांच की जरूरत है।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। इसके बाद उनके पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक हेरफेर और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पटना में FIR दर्ज कराई थी। हालांकि, अब CBI ने रिया को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें- छतरपुर : 13 साल के छात्र ने किया सुसाइड, दुकानदार पर जातिगत अपमान का आरोप, लात-घूंसों और जूतों से की थी मारपीट

संबंधित खबरें...

Back to top button