
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी और उनके साथियों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सभी पर आरोप है कि वे माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप कटरा के एक होटल में शराब पीते पकड़े गए। दरअसल, इस क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है। इस मामले में ओरी समेत कुल आठ लोगों पर शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें एक रूसी नागरिक भी शामिल है।
इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ खुलासा
ओरी वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल होने के कारण विवादों में आ गए। पुलिस को होटल में मौजूद कुछ लोगों ने सूचना दी थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। इसके अलावा, ओरी ने खुद भी अपने सोशल मीडिया पर होटल में शराब पीने का वीडियो शेयर किया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
ओरी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। कटरा में BNSS 2023 की धारा 163 के तहत शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। पुलिस ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इस मामले में ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्किना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अंबानी परिवार और स्टार किड्स के करीबी हैं ओरी
ओरी रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को संभालते हैं। उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग से जुड़ा है, जिससे वे अक्सर सेलेब्रिटीज के संपर्क में रहते हैं। ओरी, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के करीबी दोस्त भी हैं। इसके साथ वह पार्टी लवर हैं और ज्यादातर स्टार किड्स की पार्टियों में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- MP Budget Session : विधानसभा बजट सत्र का पांचवां दिन आज, इंदौर और मऊगंज की घटनाओं पर सरकार को घेर की सकता है विपक्ष