क्रिकेटताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

पेरेंट्स बने केएल- अथिया, बेटी को दिया जन्म, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी खुशखबरी, 2024 में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अब पेरेंट्स बन गए हैं। अथिया ने आज एक बेटी को जन्म दिया हैं। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया। अथिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।

पहले ही दी थी पेरेंट्स बनने की जानकारी

8 नवंबर 2024 को अथिया ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी। इस पोस्ट में राहुल ने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है, 2025।’ दिलचस्प बात यह रही कि राहुल ने यह खुशखबरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले दी, ठीक वैसे ही जैसे उनकी शादी भी इस सीरीज से पहले हुई थी।

सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने दी बधाई

पेरेंट्स बनने की खबर के बाद बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े सेलेब्स ने अथिया और राहुल को शुभकामनाएं दीं। एक्टर अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी और अथिया के पिता सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने कपल को बधाइयां दी। 

चार साल डेट करने के बाद की थी शादी

अथिया और राहुल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। दोनों ने चार साल तक डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद उन्होंने ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन शादी के बाद से उन्होंने अब तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button