एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 और संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्हें गैर इरादत हत्या के आरोप में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें 14 दिसंबर को जमानत मिल गई थी। अब इस मामले में उन्हें एक बड़ी राहत मिल गई है। एक्टर अब विदेश यात्रा कर सकेंगे, साथ ही उन्हें हर हफ्ते हाजिरी भी नहीं लगानी पड़ेगी।
अल्लू अर्जुन की लीगल टीम ने किया कोर्ट से अनुरोध
जमानत की शर्तों के तहत, अल्लू अर्जुन को हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होती थी और उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति भी नहीं थी। अब हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने जमानत की शर्तों में छूट दी है। इसके बाद अब वह विदेश यात्रा कर सकते हैं। साथ ही उन्हें हर हफ्ते पुलिस स्टेशन में हाजिरी भी नहीं लगानी पड़ेगी। अल्लू अर्जुन की लीगल टीम ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें इन शर्तों से छूट दी जाए, और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी है।
क्या है पूरा मामला?
फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी, और फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन ने फैंस को सरप्राइज दिया। इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। भीड़ के बेकाबू होने के कारण कई लोग सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगे और कुछ लोग बेहोश हो गए। इस दौरान रेवती नामक महिला की मृत्यु हो गई और उसका बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी : यातायात विभाग ने चलाया ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान, बिना हेलमेट के आने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल