ताजा खबरमनोरंजन

फीस के मामले में अल्लू अर्जुन सबसे आगे, बने भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर, एटली की फिल्म के लिए 175 करोड़ की डील साइन

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने फीस के मामले में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपए की डील साइन की है। इस फिल्म का डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करने वाले हैं।

अगस्त में शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने अगस्त 2025 की डेट्स फाइनल की हैं। शूटिंग अगस्त से अक्टूबर के बीच होगी। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे A6 वर्किंग टाइटल दिया गया है। टीम का कहना है कि यह एक जबरदस्त मसाला ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी, जिसमें नए तरह के विजुअल इफेक्ट्स, स्क्रीनप्ले और इंट्रोडक्शन देखने को मिल सकता है। 

पुष्पा-2 के लिए मिली थी 300 करोड़ की फीस

अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म ने 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। एक्टर ने इसके लिए 300 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ली थी। अब, एटली की इस नई फिल्म के साथ, वह एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button