ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ लीगल नोटिस जारी, महात्मा गांधी को बताया था पाकिस्तान का राष्ट्रपिता, लिखित में माफी मांगने की उठाई गई मांग

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’ कह दिया, जिसके बाद वो विवादों के घेरे में आ गए। इस मामले में उन्हें एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है, जीसमे उनसे माफी मांगने की मांग की गई है। दरअसल, अभिजीत ने कहा था कि महात्मा गांधी भारत के नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे।

अभिजीत भट्टाचार्य को भेजा गया लीगल नोटिस 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे के वकील असीम सरोदे ने अभिजीत भट्टाचार्य को लीगल नोटिस भेजकर उनके बयान के लिए माफी की मांग की है। सरोदे ने कहा है कि अभिजीत को लिखित में माफीनामा देना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि महात्मा गांधी ने हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने और भाईचारे के विचारों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जब भारत के विभाजन की बात हो रही थी, तब गांधी जी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह भारत के विभाजन को अपनी लाश के ऊपर ही स्वीकार करेंगे और जीवित रहते कभी इसे मान्यता नहीं देंगे।

जानें पूरा मामला

अभिजीत भट्टाचार्य हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि ‘म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से भी बड़े थे। जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, वैसे ही आरडी बर्मन संगीत की दुनिया के राष्ट्रपिता थे।’

अभिजीत ने आगे कहा, ‘महात्मा गांधी भारत के नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे। भारत तो पहले से ही भारत था, लेकिन पाकिस्तान को बनाया गया। महात्मा गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता बता दिया गया। वह जन्मदाता, पिता, दादा, और नाना-सब कुछ वही थे।’

संबंधित खबरें...

Back to top button