ताजा खबरमनोरंजन

स्मोकिंग वॉर्निंग पर अनुराग कश्यप ने जताई आपत्ति, कहा- फिल्में देखने का एक्सपीरियंस बिगड़ता है, ऑडियंस भी परेशान 

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के पहले स्मोकिंग वॉर्निंग दिखाने को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि नशा करते हुए किरदारों को दिखाना और ऐसी चीजें प्रस्तुत करना दर्शकों को परेशान करती हैं।

यह वॉर्निंग अनुभव बिगड़ देती है- अनुराग कश्यप 

मीडिया से बातचीत के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि ‘सिनर्स जैसी मूड-ड्रिवन फिल्मों में स्मोकिंग और शराब पीने से जुड़ी वॉर्निंग ऑडियंस को उसके अनुभव से दूर करती हैं, जिसे फिल्ममेकर ने बड़ी मेहनत से बनाया है। इससे फिल्म का मूड और बिल्ड-अप प्रोसेस खत्म हो जाता है। इतना ही नहीं X प्लेटफार्मों पर दर्शकों ने भी इसी तरह की फीलिंग शेयर की हैं।’

पहले भी कई बार दिखा चुके है आपत्ति 

यह पहली बार नहीं है जब अनुराग कश्यप ने धूम्रपान को लेकर लगने वाले डिस्क्लेमर पर सेंसर बोर्ड (CBFC) से आपत्ति जताई हो। इससे पहले 2013 में आई उनकी फिल्म ‘अग्ली’ के समय भी उन्होंने ऐसे ही डिस्क्लेमर को शामिल करने की मांग का विरोध किया था। उन्होंने मामला कोर्ट तक पहुंचाया। लेकिन केस लंबा खिंचता गया, फिल्म लीक हो गई और आखिरकार उन्हें डिस्क्लेमर के साथ ही फिल्म रिलीज करनी पड़ी।

ब्राह्मणों पर अनुराग कश्यप ने किया था अपमानजनक कमेंट

बता दें, हाल ही में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म से जुड़े विवाद में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों के बारे में अपमानजनक बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मैं ब्राह्मणों पर मूतुंगा, कोई प्रॉब्लम है। इस कमेंट का स्क्रीनशॉट वायरल होते ही फिल्ममेकर अनुराग कश्यप विवादों से घिर गए थे। मुंबई और इंदौर समेत कई जगह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी भी मांग ली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button