अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

एलन मस्क के फाउंडेशन ने दिया 426 करोड़ का इनाम

लंदन। भारत में कृषि भूमि पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिए उन्नत रॉक वेदरिंग समाधान का सफलतापूर्वक उपयोग करने वाले स्टार्टअप, माटी कार्बन को बुधवार को एक्सप्राइज कार्बन रिमूवल प्रतियोगिता में 5 करोड़ डॉलर (करीब 426 करोड़ रुपए) के पुरस्कार का विजेता घोषित किया। एलन मस्क फाउंडेशन द्वारा समर्थित पुरस्कार ने माटी कार्बन के कार्बन डाइआॅक्साइड निष्कासन (सीडीआर) के लिए अत्यधिक टिकाऊ दृष्टिकोण को सराहा।

माटी कार्बन स्टार्टअप करती है किसानों की मदद

माटी कार्बन स्टार्टअप कार्बन हटाने के अलावा, छोटे किसानों को अहम लाभ प्रदान करती है, जैसे- मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार और शून्य लागत पर उनकी आय में वृद्धि। अमेरिका से कार्य करने वाले माटी कार्बन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु अग्रवाल ने कहा, एक्सप्राइज कार्बन रिमूवल का ग्रैंड पुरस्कार विजेता घोषित होना न केवल सीडीआर के प्रति हमारे दृष्टिकोण को मान्यता देता है, बल्कि दुनिया भर में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में 10 करोड़ से अधिक छोटे किसानों के लिए जलवायु लचीलापन और आर्थिक सशक्तिकरण पैदा करने के हमारे मिशन को पूरा करने के लिए आवश्यक विज्ञान और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक का प्रतिनिधित्व भी करता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button