
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीनों में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल गाड़ियों के दाम बारबार हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाले 212 किलोमीटर लंबे एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का काम भी अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा, जिससे सफर बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल, उन्होंने ये घोषणा 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया
छह महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर
गडकरी ने एक्सपो में कहा कि सरकार की नीति देश में कम कीमत वाले, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी वाहन उत्पादन को बढ़ावा देने की है। उन्होंने बताया कि अगले छह महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो सकती है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल वाहनों की तुलना में दो से तीन गुना महंगी होती हैं, जिससे लोग इन्हें खरीदने में हिचकिचाते हैं। अगर इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल कारों की कीमत में मिलने लगेंगे, तो यह EV सेक्टर के लिए बड़ा बदलाव साबित होगा।
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से अर्थव्यवस्था को फायदा
गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अब देश को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की जरूरत है। बेहतर सड़कें बनाने से परिवहन लागत को कम किया जा सकता है, जिससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। उन्होंने देश के उज्जवल आर्थिक भविष्य की बात करते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इलेक्ट्रिसिटी पर रैपिड ट्रांसपोर्ट की तैयारी
देश में जल्द ही इलेक्ट्रिसिटी से सार्वजनिक वाहन दौड़ने लगेंगे, जो तेज गति से गंतव्य पर पहुंचाएंगे। गडकरी ने कहा कि अब हम इलेक्ट्रिसिटी पर मास रैपिड ट्रांसपोर्ट की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने सड़क निर्माण में नई टेक्नोलॉजी और आविष्कारों को बढ़ावा देने की जरूरत बताई जो सड़क निर्माण की लागत को कम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बिजनौर ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रुपए का चालान काटा