
रेलवे ने प्रयागराज आने-जाने वाली करीब 8 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही चार ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। महाकुंभ के चलते आज से रेलवे 21 मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बता दें परिचालन संबंधी कारणों से इन ट्रेनों को 28 फरवरी तक निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें 28 फरवरी तक कैंसिल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या 14006 आनंदविहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी आनंदविहार लिच्छवी एक्स्प्रेस, 12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कैंसिल कर की गई है।
- 14006, आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
- 14005 ,सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
- 12791,सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
- 12792, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
- 11055,एलटीटी गोरखपुर जंक्शन,21 फरवरी
- 11056,गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस,23 फरवरी
- 11059, एलटीटी छपरा एक्सप्रेस, 20 फरवरी
- 11060, छपरा एलटीटी एक्सप्रेस,22 फरवरी
इन ट्रेनों का बदला रूट
बता दें कि 15559 दरभंगा जंक्शन अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार को बदले रूट छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल के रास्ते रवाना हुई। 12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलेगी।