टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरराष्ट्रीय

देश में मई से शुरू होगा ई पासपोर्ट, बुकलेट में होगी चिप, कंप्यूटर के पास ले जाते ही स्क्रीन पर खुलेगा ब्योरा

विदेश मंत्रालय ने पूरी की तैयारी, पहले चरण में 10 लाख, फिर पूरे पासपोर्ट होंगे अपग्रेड

नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया की तरफ भारत ने एक और कदम बढ़ाया है। इसके तहत अब पासपोर्ट को भी इलेक्ट्रॉनिक बनाने की तैयारी है। इसे ई पासपोर्ट कहा जाएगा। इसकी बुकलेट में एक चिप होगी, जिसमें यात्री का पूरा ब्योरा रहेगा। कम्प्यूटर के पास ले जाते ही सेंसर के जरिये इसका पूरा ब्योरा स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।

विदेश मंत्रालय की यह पहल यात्रियों और इमिग्रेशन काउंटरों पर भीड़ कम करने में मदद करेगी। सूत्रों का कहना है कि मई से इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट की शुरुआत हो जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख ई पासपोर्ट बनाए जाएंगे। फिलहाल ऐसे केंद्रों में ई पासपोर्ट बनेंगे, जहां भीड़ कम होती है। इस सुविधा के आने के बाद इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के मानक अपनाने वाले 70 देशों में भारतीयों को इमिग्रेशन में आसानी हो जाएगी।

पुराने पासपोर्ट भी होंगे अपग्रेड

अभी देश में तकरीबन 10 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट हैं। ई पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगे बाकी के पासपोर्ट्स को भी अपग्रेड कर इलेक्ट्रॉनिक किया जाएगा। हालांकि, अभी इस संबंध में पूरी गाइडलाइंस नहीं बनी हैं। पासपोर्ट अपग्रेडेशन का आवेदन कैसे होगा, इसकी नीति भी अभी तय नहीं है। लेकिन नई चिप वाली बुकलेट बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसकी छपाई नासिक में हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि 10 लाख ई पासपोर्ट बनने के बाद जल्द ही सभी लोगों के पासपोर्ट अपग्रेड किए जाएंगे। अभी 4.5 करोड़ बुकलेट प्रिंटिंग का ऑर्डर दिया गया है। यह 4 से 5 साल की जरूरत पूरी करेंगे। पहले साल के लिए 70 लाख बुकलेट प्रिंट हो रहे हैं। विदेश मंत्रालय इस व्यवस्था में तेजी से बदलाव के लिए काम कर रहा है।

फर्जी पासपोर्ट पर लगेगी रोक

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि इस नई व्यवस्था से फर्जी पासपोर्ट बनाने वालों पर नकेल लगेगी। इस चिप के आने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनाना नामुमकिन हो जाएगा। इससे भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकी घटनाओं पर भी काफी लगाम लगेगी। बताया जा रहा है कि जून तक ई पासपोर्ट का पूरा नेटवर्क तैयार हो जाएगा।

यह भी पढे़ें भोपाल को आज मिलेगी पहली वंदे भारत, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, जानें कब से कर सकेंगे यात्रा

संबंधित खबरें...

Back to top button