ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात के द्वारका में बड़ा हादसा : एक घर में लगी आग, दम घुटने से 4 लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के द्वारका में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में आग लगने से एक बच्चे समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दम घुटने से परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले में सात माह की बेटी, पति-पत्नी और दादी शामिल है। घटना द्वारका के आदित्य रोड की बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे लगी आग

पुलिस के मुताबिक, आग लगने की घटना तड़के तीन से चार बजे के बीच हुई। घर की पहली मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कारण वह घर में ही फंसकर रह गए। इस दौरान घर की बिजली भी चली गई, जिसके कारण वह घर से निकल नहीं पाए। आग के कारण फैले धुएं और धुंध से घर में रह रहे लोगों का दम घुटने लगा और चार लोगों की मौत हो गई।

बुजुर्ग महिला की बच गई जान

अधिकारी ने बताया कि, सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला बच गई हैं, जो ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कमरे में सो रहीं थीं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि, एयर कंडीशनर के अत्यधिक गर्म होने के बाद उसमें विस्फोट होने के कारण आग लगी होगी। फोरेंसिक विशेषज्ञ आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

मृतकों की पहचान पवन उपाध्याय (39), उनकी पत्नी तिथि (29), बेटी ध्याना और मां भवानीबेन (69) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- ‘इंडिया जिंदाबाद…’ पाकिस्तानी नाविक भी हुए इंडियन नेवी की बहादुरी के कायल; भारतीय नौसेना को कहा शुक्रिया

संबंधित खबरें...

Back to top button