अंतर्राष्ट्रीयजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल, ईरान से मिली हमले की धमकी के बाद कार्रवाई

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स को 9 अक्टूबर को कैंसिल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को ईरान से विमान पर हमले को लेकर धमकी मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी फ्लाइट्स को कैंसिल करने का फैसला लिया गया। इस दौरान तेहरान से 198 यात्रियों के साथ उत्तरी शहर में उतरे एक विमान की तलाशी ली गई।

शहडोल में बेकाबू होकर बस पलटी, 15 यात्री घायल

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के खन्नौधी गांव में सोमवार को बेकाबू होकर बस पलट गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुढ़वा-ब्योहारी होकर शहडोल आ रही बस 11 बजे खन्नौधी गांव में सैनिक ढाबा के पास पलट गई। बस में 45 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए पास के जयसिंहनगर और खन्नौधी अस्पताल भेजा गया, जिसमें से 4 गंभीर घायलों को शहडोल मेडिकल कालेज भेजा गया है। हादसे के कारण एक बैल का अचानक बस के सामने आ जाना बताया गया है।

आज की अन्य खबरें…

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के रजमाक इलाके में शनिवार को सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। बयान के अनुसार, मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, वह सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और निर्दोष लोगों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल था। आईएसपीआर के अनुसार, इस क्षेत्र में सभी आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए क्षेत्र में आतंकी-विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button