जबलपुरमध्य प्रदेश

ड्रग माफिया कंजा का तीन मंजिला मकान जमींदोज किया गया, बड़ी संख्या में तैनात था पुलिस बल

जबलपुर। अवैध वसूली, हत्या का प्रयास एवं नशा तस्करी का कुख्यात माफिया शहजाद उर्फ कंजा का 3 मंजिला मकान पुलिस-प्रशासन एवं जेएमसी की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया। हनुमानताल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में हुई कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों के बीच चर्चा रही कि कंजा का मकान तोड़ने की कार्रवाई शानदार है। नशे के इस सौदागर के कारण क्षेत्र की युवा
पीढी बर्बाद हो रही है। जमीन सहित मकान की निर्माण लागत करीब 1 करोड़ रुपए होना बताई जा रही है, जिसे मुक्त कराया गया है।
हनुमानताल थाना क्षेत्र चांदनी चौक स्थित शहजाद उर्फ कंजा द्वारा अवैध तरीेके से निर्मित 3 मंजिला मकान को टीम ने जमींदोज कर दिया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर पहुंची टीम ने सुबह करीब 9 बजे से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। विवाद एवं झगड़े की आशंका को ध्यान में रखते हुए सीएसपी अखिलेश गौर, हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी, गोहलपुर टीआई विजय तिवारी सहित 50 से अधिक का बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक पुलिस-प्रशासन ने भू-माफिया, नशा माफिया सहित जघन्य अपराधों में शामिल कुख्यात आरोपियों की लिस्ट तैयार करते हुए माफिया द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शहजाद उर्फ कंजा ने साल 1996 से अपराध की दुनिया में दस्तक दी। साल 2022 तक शहजाद उर्फ कंजा पर हनुमानताल थाना में करीब 17 प्रकरण आर्म्स एक्ट, जुआ, अवैध वसूली, 307 एवं ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दर्ज हुए।

शहजाद उर्फ कंजा पर ड्रग सप्लाई, मारपीट एवं जुआ सहित 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। प्रकरणों का माननीय न्यायालय में ड्रायल चल रहा है। कंजा फिलहाल जमानत पर है और उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। कंजा का तीन मंजिला तोड़ने की कार्रवाई चल रही है।
अखिलेश गौर, सीएसपी गोरखपुर

चांदनी चौक के पास शहजाद उर्फ कंजा द्वारा बगैर अनुमति के निर्माण किया गया था। जिला प्रशासन, पुलिस एवं जेएससी की टीम मौके पर है, मकान तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। तोड़े जा रहे मकान की कीमत 75 लाख रुपए एवं जमीन की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है।
सुरेश सोनी, नयाब तहसीलदार अधारताल

संबंधित खबरें...

Back to top button