अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

शराब पीने से 7 तरह के कैंसर का खतरा, बोतल पर छपे वार्निंग

अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने किया अलर्ट

वाशिंगटन। अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने का दावा है कि शराब सेवन कैंसर का एक प्रमुख कारक है और इसे पीने वालों के लिए बोतलों की लेबल पर इसकी चेतावनी स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए। भारतीय मूल के मूर्ति का यह सुझाव एक अध्ययन के बाद आया, जिसमें पाया गया कि मानव स्वास्थ्य पर शराब सेवन का बुरा प्रभाव डालता है। शराब और कैंसर के बीच जुड़ाव के बारे में लोगों को बेहतर तरीके से बताना चाहिए। मूर्ति ने बताया शराब का सेवन 7 तरह के कैंसर के रिस्क को बढ़ाता है, जिससे मुंह-गला, इसोफेगस, ब्रेस्ट, लिवर, कोलन, रेक्टम और वॉयस बॉक्स का कैंसर शामिल है।

उन्होंने कहा कि शराब की बोतलों पर कैंसर के जोखिम से जुड़ी वॉर्निंग लिखी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में तंबाकू और मोटापे के बाद शराब का सेवन कैंसर का तीसरा प्रमुख कारण है। डॉ. मूर्ति ने बताया कि पिछले एक दशक में अमेरिका में करीब दस लाख कैंसर के मामलों के लिए शराब जिम्मेदार है। इन मामलों को रोका जा सकता है। शराब संबंधित कैंसर के मामलों में हर वर्ष करीब 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है।

थोड़ी सी शराब पीने से भी कैंसर का हो सकता है खतरा

डॉ. मूर्ति के अनुसार अगर कोई पुरुष सप्ताह में एक या एक से कम ड्रिंक करता है तो पूरी लाइफ में एल्कोहल से जुड़े कैंसर होने का रिस्क 10 फीसदी बनता है। सर्जन जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंटर्ड ड्रिंक में 14 ग्राम एल्कोहल आती है। रिपोर्ट ने पाया कि 100 महिलाओं में 17 महिलाएं जो एक सप्ताह या उससे कम टाइम में एक ड्रिंक लेती हैं, उनमें एल्कोहल रिलेटेड कैंसर के चांस ज्यादा होते हैं। लगभग 100 में 11 महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर डेवलप हुआ, जो कि एल्कोहल रिलेटेड कैंसर है।

काले प्लास्टिक के डिब्बों में खाना रखने से भी कैंसर

इधर एक रिसर्च के मुताबिक काले प्लास्टिक के डिब्बों (कंटेनर) में बार-बार खाना रखने या गर्म करने से कैंसर, सांस संबंधी व अन्य बीमारियां हो सकती हैं। पत्रिका कीमोस्फीयर में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक 203 काले प्लास्टिक प्रोडक्ट का विश्लेषण किया गया, जिनमें 85 प्रोडक्ट्स में टॉक्सिक फ्लेम पाए गए। प्लास्टिक कंटेनरों में गर्म खाना रखने पर एंडोक्रिन डिस्ट्रक्टिंग नामक जहर बनता है।

45% मानते हैं शराब से होता है कैंसर

  1. अमेरिकन कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सर्वे के मुताबिक मात्र 45 फीसदी अमेरिकन को ही भरोसा है कि शराब पीने से कैंसर होता है।
  2. थोड़ी शराब पीने से भी मुंह, ब्रेस्ट और स्वर यंत्र के कैंसर रिस्क को बढ़ा देती है।
  3. बियर पीने से भी कैंसर का खतरा है। किसी भी लेवल पर चाहे कम हो या ज्यादा शराब का सेवन सही नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button