ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती : बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सीएम बोले- देश का विभाजन और कश्मीर का अंधकार कांग्रेस का पाप

भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पर्यावरण के प्रति संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद आलोक शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुखर्जी की राष्ट्रभक्ति और संकल्पों का स्मरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी का व्यक्तित्व अद्वितीय था। उन्होंने विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित किया। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा और फिर जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने एक विधान, एक प्रधान, एक निशान की भावना के साथ भारत की एकता के लिए संघर्ष किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए पासपोर्ट जैसी व्यवस्था थी, तब डॉ. मुखर्जी ने उसका विरोध करते हुए उसे खत्म करवाया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

कांग्रेस ने किया विभाजन

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दो सबसे बड़ी गलतियां कीं– एक, देश का विभाजन और दूसरा, कश्मीर को अंधकार में डालना। यह कांग्रेस का पाप है, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. मुखर्जी ने लोकतंत्र को जीवंत करने के लिए संघर्ष किया और देश की अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

ये भी पढ़ें- भोपाल : रेलवे स्टेशन पर कार और स्कूटी दौड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त, मेट्रो निर्माण के चलते बंद हुई पार्किंग एंट्री

संबंधित खबरें...