
छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया में 11 पेज का सुसाइड नोट डालने के बाद जहर पीकर खुदखुशी कर ली। जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव और समाज की वजह से हुई मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट का स्टेटस लगाया
डॉक्टर जगदीश शर्मा (55) ने आत्महत्या से पहले अपना 11 पेज का सुसाइड नोट व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला था। इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी प्रेमिका कुसुम (परिवर्तित नाम) से 1 जनवरी 2023 को मंदिर में शादी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब परिवार को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने कुसुम पर दबाव डालकर उसकी कहीं और शादी तय कर दी।
परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
सुसाइड नोट में डॉक्टर ने प्रेमिका की मां, बहनों और पिता पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि कुसुम की मां ने उन्हें मरने तक की बातें कही थी। इतना ही नहीं परिवार ने उनकी क्लिनिक बंद करवा दी, जिससे वे बुरी तरह टूट गए।
प्रेमिका के लिए लिखी इमोशनल बातें
सुसाइड नोट के अंतिम तीन पन्नों में डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका के लिए इमोशनल बातें लिखी। उन्होंने कहा कि वे उसे बेहद प्यार करते हैं और पुलिस से अनुरोध किया कि उनकी प्रेमिका को एक बार उनकी लाश दिखाई जाए। साथ ही, उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि उनकी प्रेमिका को वह मंगलसूत्र सौंप दिया जाए, जिसे उन्होंने शादी के समय उसे पहनाया था।
जांच में जुटी पुलिस
देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह उन्होंने लिखा है या नहीं। पुलिस जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- MP में 1 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, किसानों को भारी नुकसान, अच्छे भाव न मिलने से फसल फेंकने को मजबूर
One Comment