मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में डीजे वाहन ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 3 की हालत गंभीर; ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया। जाम सावली मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को डीजे वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सौसर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने नागपुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर डीजे वाहन श्रद्धालुओं के जत्थे पर चढ़ गया।

बेकाबू होकर डीजे वाहन श्रद्धालुओं के जत्थे पर चढ़ गया।

जाम सावली मंदिर जा रही थी पदयात्रा

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम 6 बजे की घटना बताई जा रही है। श्रद्धालुओं को रौंदते हुए आगे बढ़ते डीजे वाहन और श्रद्धालुओं की भगदड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि दिन शनिवार होने के कारण सौसर की जाम सावली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालुओं की पदयात्रा जाम सावली मंदिर परिसर में आ रही थी। वहीं पदयात्रा के पीछे चल रहे डीजे वाहन का ब्रेक फेल हो गया और आगे चल रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गया।

गुस्साए श्रद्धालुओं ने ड्राइवर को पीटा

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डीजे में तोड़फोड़ कर दी। बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई की। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button