त्योहार के समय भागदौड़, घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और खान-पान के चक्कर में खुद के लिए समय ही नहीं मिलता। काफी व्यस्त रहने के बाद, चेहरे पर थकान और बेजानपन साफ नजर आता है। लेकिन घबराएं नहीं, दिवाली पर चेहरे की रौनक बनी रहे तो ऐसे में कुछ आसान से घरेलू फेसपैक लगाएं और अपनी थकान को भगाएं…
मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ करती है और दही उसे मॉइस्चराइज करता है। 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को 1 चम्मच दही में मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
ऐसे खत्म करें त्वचा की समस्या
एक चम्मच नारियल के दूध के साथ एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं और 10-15 मिनट तक रहने दें। फिर हल्के से गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। हल्दी त्वचा की समस्याओं को खत्म करने के लिए लगाई जाती है। अगर चेहरे पर टैनिंग और मुंहासे हैं तो ये फेसपैक चेहरे को प्राकृतिक रूप से निखार देगा।
आंखों की थकान को भगाएं
अगर आप थकी हुईं हैं तो ये बात आंखों से पता चल जाती है। इसलिए आंखों की थकान को दूर करना जरूरी है। इसके लिए आप आंखों पर 10 मिनट के लिए खीरे की स्लाइस रखकर लेट जाइए। या फिर चम्मच को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और फिर इसे आंखों में पर रखे। इससे भी आंखों की थकान मिट जाएगी और चेहरा फ्रेश दिखने लगेगा।
बादाम का पेस्ट लगाएं
कच्चे दूध में बादाम को रातभर के लिए भिगो दें। सुबह इन सारे बादाम का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद चेहरा पानी से धो लें। विटामिन ई और मिनरल्स से भरपूर बादाम चेहरे पर असर करता है। इससे निखार मिलता है और त्वचा नर्म, मुलायम बनती है।
उड़द की दाल से आएगी रौनक
सबसे पहले उड़द की दाल को पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी और जरूरत भर का पानी मिक्स करें। तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर सूखने दें और फिर स्क्रब करते हुए चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें।