जबलपुरमध्य प्रदेश

सीधी में बाइक टकराने के विवाद में युवक को बेरहमी से पीटा, छोड़ने के लिए हाथ जोड़ता रहा लड़का

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में बाइक टकराने के बाद दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। उसे जमीन पर उठाकर पटका गया। और घसीटा गया। इस दौरान युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। मगर, किसी का दिल नहीं पसीजा। मौके पर भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही। मारपीट में युवक के चेहरे पर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है।

ये मामला सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, खंतरा गांव में रहने वाला छोटेलाल (26 साल) बाइक से जा रहा था। रास्ते में मेढ़रा गांव के पास अचानक एक बाइक सवार 17 साल का लड़का सामने आ गया। दोनों बाइक आपस में टकरा गईं और दोनों गिर गए। घटना के बाद गांव के लोगों ने छोटेलाल को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। उसे उठा-उठा कर जमीन पर पटका गया। सड़क पर घसीटा और मारपीट की। बाइक की चाभी छीनने के लिए उसकी पैंट तक फाड़ने की कोशिश की गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर की

मामले में पुलिस ने छोटेलाल की शिकायत पर नाबालिग लड़के, रामायण पांडे और 3 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष की ओर से भी छोटेलाल के खिलाफ शिकायत की गई। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।

प्रदेश में लगातार आ रहीं इस तरह की घटनाएं

हाल ही में प्रदेश में नीमच, सतना, रीवा, हरदा में भी इस तरह की घटनाएं सामने आईं। नीमच में युवक को वाहन से बांधकर सड़क पर घसीटा गया था। घटना में आदिवासी युवक की मौत हो गई थी। रीवा में दो लोगों ने पुराने लेन-देन को लेकर दो युवकों को बीच सड़क पर डंडों से पीटा था। सतना के नागौद और कोटर में भी लेन-देन के विवाद में पिटाई का मामला सामने आ चुका।

संबंधित खबरें...

Back to top button