जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

डिंडौरी SDM की मौत मामले में बड़ा खुलासा, पति ने तकिए से मुंह दबाकर की हत्या; सबूत मिटाने के लिए खून से सने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोया; जानें पूरा मामला

डिंडौरी। शहपुरा एसडीएम निशा नापित की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला एसडीएम की हत्या उनके ही पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह दबाकर की है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एसडीएम की एक दिन पहले संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। उन्हें बेसुध हालत में उनके पति ने अस्पताल में भर्ती कराया था।

नॉमिनी नहीं बनाए जाने से था नाराज

डिंडौरी डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की तकिए से मुंह दबाकर उनके पति ने ही हत्या की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने सबूत मिटाने के लिए खून से सने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धुलने के लिए डाल दिया। मृतक का पति मनीष शर्मा लगातार एसडीएम से पैसै मांगता था। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था। वहीं, पुलिस ने आगे बताया कि पति मनीष शर्मा सर्विस बुक में नॉमिनी नहीं बनाए जाने से भी नाराज था।

आरोपी ने सुनाई थी झूठी कहानी

एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने रविवार को कहा था कि निशा का एक गुर्दा खराब था। शनिवार को उनका व्रत था। उन्होंने दो अमरूद खाए। मैंने मना भी किया। रात में उन्हें उल्टी हुई। मैंने उन्हें दवा दी थी। सुबह वह सो रही थी। रविवार को कोई काम रहता नहीं, इसलिए जगाया नहीं। 10 बजे काम वाली बाई आई तो मैं घूमने चला गया। दोपहर दो बजे बंगले आकर मैंने पूछा तो पता चला कि मैडम नहीं उठी है। मैं कमरे में गया तो वहां वह बेसुध हालत में थी। मैंने सीपीआर देने की कोशिश की। फिर ड्राइवर को फोन लगाया। फिर हम लोग उन्हें अस्पताल ले गए।

शादी डॉट कॉम पर हुई थी दोनों की पहचान

एसडीएम निशा नापित और मनीष शर्मा की शादी 3 अक्टूबर 2020 को गायत्री मंदिर मंडला में हुई थी। दोनों की पहचान शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थीl मनीष शर्मा ग्वालियर का निवासी है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में भाजपा का मिशन 29, रामलला के बहाने घर-घर देंगे दस्तक

संबंधित खबरें...

Back to top button