
गुना। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (सीजफायर) के बावजूद पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुना दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पाकिस्तान अब आतंकवादियों का गढ़ बन चुका है और भारत सरकार को हर मोर्चे पर उसे कड़ा जवाब देना चाहिए।
युद्ध अंतिम विकल्प, लेकिन आतंक के खिलाफ सख्ती जरूरी
दिग्विजय सिंह ने कहा, हर समस्या का समाधान बातचीत से निकल सकता है, युद्ध अंतिम विकल्प होता है। लेकिन पाकिस्तान की सरकार अब खुद आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर रही है। यह अब पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को लेकर आज अधिकांश वैश्विक शक्तियां एकमत हैं कि वहां की सरकार खुद आतंक को संरक्षण दे रही है। ऐसे में भारत को केवल शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब देना होगा।
इंदिरा गांधी की नीतियों का दिया उदाहरण
दिग्विजय सिंह ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सख्त नीतियों की याद दिलाते हुए कहा, इंदिरा जी जैसी साहसी नेता की आज के समय में तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। आज की सरकार को भी वैसा ही साहस दिखाने की जरूरत है।
केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग
सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी और ड्रोन हमलों की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान की इस विश्वासघाती हरकत पर कठोर और निर्णायक प्रतिक्रिया दी जानी चाहिए।