
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में है। ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर शून्य टैरिफ का ऑफर दिया है, जिससे अमेरिकी उत्पादों को भारतीय बाजार में सस्ते दामों पर बेचना संभव हो सकेगा। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत से व्यापार करना मुश्किल- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट के दौरे के दौरान कतर की राजधानी दोहा में मीडिया से बातचीत में कहा, “भारत में कुछ बेचना काफी मुश्किल है, लेकिन अब वे हमें डील ऑफर कर रहे हैं। सच बताऊं तो वे हमें शून्य टैरिफ का ऑफर दे रहे हैं।”
ट्रंप ने साथ ही एप्पल कंपनी की भारत में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि वे नहीं चाहते कि कंपनी भारत में निर्माण करे।
भारत ने दिया 60% टैरिफ लाइनों पर शून्य शुल्क का प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते के पहले चरण में 60% टैरिफ लाइनों पर शुल्क शून्य करने का प्रस्ताव दिया है। इसका मतलब है कि अमेरिका को अपने लगभग 60% उत्पादों पर भारत में कोई टैरिफ नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा भारत ने अमेरिका को कुल 90% वस्तुओं पर प्राथमिकता देने की पेशकश की है, जिससे अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजार में सस्ते दामों पर प्रवेश कर सकेंगे।
क्या होगा भारत को फायदा
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की इस पेशकश से दीर्घकालीन रूप से व्यापारिक लाभ की उम्मीद की जा रही है। भारत इस समझौते के जरिए निवेश और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को बढ़ावा देना चाहता है। अमेरिकी उत्पादों की भारतीय बाज़ार में आसान पहुंच से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जो घरेलू उत्पादकों के लिए एक चुनौती तो होगी, लेकिन उपभोक्ताओं को बेहतर विकल्प और कीमत का लाभ मिल सकता है।
जयशंकर ने कहा- कुछ भी तय नहीं हुआ है
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये जटिल वार्ताएं हैं और जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता।” उन्होंने साफ किया कि किसी भी व्यापार समझौते को परस्पर लाभकारी होना चाहिए और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Google Chrome में आ रहा है नया AI सिक्योरिटी गार्ड, अब स्कैम वेबसाइट्स से मिलेगा तुरंत अलर्ट, जानें कैसे करें Update