
साउथ के सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म इडली कढ़ाई के सेट पर अचानक भीषण आग लग गई। यह सेट तमिलनाडु के थेनी जिले के पास स्थित अंदीपट्टी गांव में बनाया गया था। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म का पूरा सेट जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
तेज हवाओं के चलते तेजी से फैली आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट को तैयार करने में ज्वलनशील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। हादसे के वक्त तेज हवाओं की वजह से आग ने तेजी से पूरे इलाके को घेर लिया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। अंदीपट्टी दमकल विभाग ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सेट पूरी तरह जल चुका था।
पहले ही टली थी फिल्म की रिलीज
इडली कडाई में धनुष लीड रोल के साथ-साथ निर्देशक और को-प्रोड्यूसर की भूमिका में भी हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस निथ्या मेनन नजर आएंगी। पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज अब 1 अक्टूबर 2025 को तय की गई है। आग की इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें- छतरपुर : बुजुर्ग मरीज ने पूछा देरी का कारण, डॉक्टर ने कर दी पिटाई, घसीटकर चौकी ले गया, वीडियो वायरल