
धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ का पहला सिंगल गाना ‘पोइरा मामा’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को खुद धनुष ने तेलुगू भाषा में गाया है। इस गाने को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया गया। ‘कुबेर’ के निर्देशक शेखर कम्मुला हैं। इस फिल्म में धनुष के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इस गाने में धनुष के डांस मूव्स फैंस को बेहद पसंद आए। एक फैन ने लिखा, भाई तुमने फिर से धमाल मचा दिया। ‘कुबेर’ 20 जून को कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस गाने के कई लोगों को फिल्म ‘राझणा’ में धनुष के डांस की याद भी आ रही है।