ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग से खुश नहीं थे सनी देओल, लेकिन अब दर्शक कर रहे तारीफ, एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस 

सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया। अब इस फिल्म को लेकर एक्टर ने एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब मेकर्स ने ‘ढाई किलो का हाथ’ वाला डायलॉग लेने का फैसला लिया, तो वो उसे लेकर खुश नहीं थे। लेकिन अब उन्हें लगता है कि यह डिसीजन सही था। बता दे कि सनी देओल बॉलीवुड के एक्शन हीरो हैं। उनका ‘ढाई किलो का हाथ’  तो सभी का फेवरेट हैं। एक्टर ने ये डायलॉग 1993 में आई फिल्म ‘दामिनी’ में बोला था। इस फिल्म में ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि भी लीड रोल में नजर आए थे। 

सही तरीके से इस्तेमाल हुआ डायलॉग

सनी देओल ने IMDB से बातचीत में बताया कि बाद में उन्हें समझ आया कि उस सीन में इसे क्यों शामिल किया गया और इसकी क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि फिल्म में यह डायलॉग सही जगह और अंदाज में इस्तेमाल हुआ। इसलिए अब लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं। सनी देओल की ये लाइन काफी पॉपुलर हो गई थी और उन्हें खूब लाइमलाइट भी मिली थी। वहीं उनकी नई फिल्म ‘जाट’ में भी उन्होंने यह डायलॉग दोहराया, जिस पर सिनेमाघरों में दर्शकों ने तालियां और सीटियां बजाई। हालांकि एक्टर इस डायलॉग से खुद पहले खुश नहीं थे।

सनी ने फैंस को कहा थैंक्यू

हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म और इसके थीम सॉन्ग को मिले प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। सनी ने लिखा था कि उन्हें जाट के थीम सॉन्ग और फिल्म को जो प्यार मिल रहा है, वो दिल से महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब उनके लिए बेहद भावुक करने वाला अनुभव है। उन्होंने शूटिंग के कुछ खास पल तस्वीरों के जरिए साझा किए और कहा कि ये सभी उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने इस गाने की एनर्जी को महसूस किया है। साथ ही उन्होंने फैंस से कहा कि आगे आएं, अपनी रील्स बनाएं, नाचें, मस्ती करें और इस वाइब को अपने अंदर महसूस करें। उन्होंने लोगों से उन्हें टैग करने की बात भी कही और कहा कि इस जोश को बनाए रखें।

‘जाट’ फिल्म का कलेक्शन हुआ 

सनी देओल की फिल्म जाट’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब 100 करोड़ के लिए स्ट्रगल कर रहीं है। फिर फिल्म पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे क्षेत्रों में शानदार परफॉर्म कर रही है। वहीं सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 57.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button