
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष है। इस दौरान यमुना के पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल और चुनाव आयोग के बीच जमकर विवाद हुआ। गुरूवार को चुनाव आयोग ने केजरीवाल को एक चिट्टी लिखी, जिसमे उन्होंने 5 मुख्या सवाल किए। चुनाव आयोग ने केजरीवाल से पूछा- ‘यमुना के पानी में जहर कैसे मिला, सबूत दें।’ इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने चुनाव आयोग और चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर राजीव कुमार राजनीति करना चाहते हैं, तो दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें।
केजरीवाल को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी
आयोग ने केजरीवाल से सवाल किया कि यमुना के पानी में किस स्थान पर जहर मिलाया गया, इसके सबूत प्रस्तुत किए जाएं। साथ ही आयोग ने अमोनिया के बढ़ते स्तर के मुद्दे को जहर मिलाने के आरोपों से जोड़े बिना 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही समय पर जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
चुनाव आयोग के 5 मुख्य सवाल-
- पानी में कौन सा जहर मिलाया गया।
- जहर मिलने का सबूत दिखाएं
- किस जगह जहर पाया गया?
- जल बोर्ड के किस इंजीनियर ने इसे डिटेक्ट किया?
- इंजीनियर ने पानी में जहर रोकने का कौन सा तरीका अपनाया ?
आयोग में हिम्मत है तो कॉन्फ्रेंस में पानी पीकर दिखाएं- केजरीवाल
केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि ‘अगर चुनाव आयुक्तों में हिम्मत है, तो वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी पीकर दिखाएं। हम उन्हें बोतलें भेज देंगे। हमारे पास 20 बोतलें हैं, जो हमने कल रात लैब में तैयार करवाई हैं। इनमें से तीन बोतलें चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार के घर भेज दूंगा। अगर तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पानी पीकर दिखा दें, तो हम मान लेंगे कि हमने गलती की है।’
उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा, राजीव कुमार के लिए बोले केजरीवाल
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा- ‘राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग का कबाड़ा कर दिया। उन्होंने जैसी भाषा आज लिखी है ये EC का काम नहीं है। उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। यदि राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो वे दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें।’
केजरीवाल ने कई नेताओं पर साधा निशाना
इससे पहले केजरीवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी एक-एक बोतल पानी भेजने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘अगर इन्हें लगता है कि यह पानी जहरीला नहीं है, तो वे इसे पीकर दिखाएं।’