राष्ट्रीय

Delhi MCD: शैली ओबेरॉय होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, MLA शोएब इकबाल के बेटे लड़ेंगे डिप्टी मेयर का चुनाव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर समेत MCD के अलग-अलग पदों के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए। एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थी। जानकारी के मुताबिक, मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार होंगे। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता ने इन नामों की घोषणा की।

बैठक में चुने गए ये 6 नाम

पार्टी ने अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक की। इस बैठक में चर्चा के बाद 6 नाम चुने गए। महापौर के लिए शैली ओबेरॉय के अलावा उपमहापौर पद के लिए ‘आप’ के विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल का नाम सामने आया है। स्थाई समिति के लिए चुने गए 4 नाम रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक हैं।

केजरीवल ने कहा- सभी को ईश्वर का आशीर्वाद मिले

नामों की घोषणा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- महापौर पद के लिए आप की उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय और उपमहापौर पद के उम्मीदवार आले इकबाल, स्थायी समिति के सदस्यों सारिका चौधरी, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल व आमिल मलिक को बधाई। हमारी दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए आपको सभी को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो। विधायक इकबाल के बेटे शोएब ने कहा- इंशाअल्लाह, सब कुछ अच्छा होगा। विधायक ने कहा- मेरे बेटे को उपमहापौर पद का उम्मीदवार बनाने के लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से फोन करके यह खबर दी।

आप ने जीती हैं दिल्ली की 134 सीटें

दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आए थे। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले भाजपा लगातार 15 साल तक एमसीडी की सत्ता में थी। आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा के 15 साल के शासन पर विराम लग गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button