
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में ED शनिवार (11 मार्च) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के. कविता से पूछताछ करेगी। प्रवर्तन निदेशालय के समन को लेकर कविता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंच जाती है। वहीं केसीआर का कहना है कि, कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।
कविता की हो सकती है गिरफ्तारी- केसीआर
दिल्ली शराब नीति मामला को लेकर केसीआर ने कहा कि, उनकी बेटी के. कविता को जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ्तार कर सकती है। उनके मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं। गिरफ्तारी से हमारा मनोबल नहीं गिरेगा। केंद्र सरकार के कहने पर केंद्रीय एजेंसियों ने पहले पार्टी के मंत्रियों और सांसदों को टारगेट किया और अब उनकी बेटी को निशाना बना रहे हैं।
CBI कर चुकी है पूछताछ
इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पहले ही बीआरएस नेता कविता से पूछताछ कर चुकी है। 12 दिसंबर 2022 को कविता से CBI हैदराबाद में करीब 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है। आरोप लगाया गया है कि दिल्ली सरकार की शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की आबकारी नीति में कुछ डीलरों का पक्ष लिया गया था, इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर रिश्वत दी थी।
Delhi liquor policy case: K Kavitha to appear before ED today, BRS workers gather outside Telangana CM's residence
Read @ANI Story | https://t.co/wKdlRNcmfI#DelhiLiquorScam #Kavitha #ED #Telangana #Delhi pic.twitter.com/5RSx7sDmIB
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
कविता के खिलाफ लगे हैं ये आरोप
बता दें कि ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी और गुरुग्राम के व्यवसायी अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी पेश की है। जिसमें आरोप लगाया है कि, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सहयोगी व्यवसायी अमित अरोड़ा ने पिछले एक साल में एमएलसी कविता सहित 35 लोगों से संपर्क किया।
साथ ही कहा गया कि, कविता ने शराब घोटाले के दौरान अपने मोबाइल फोन और नंबर बदल दिए। वहीं अब सीबीआई भी मामले में जांच कर रही है। ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया कि, घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर ने ‘साउथ ग्रुप’ से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी। इस ग्रुप को सरथ रेड्डी, के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी कंट्रोल करते हैं। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल के निदेशक हैं। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता को भी जांच के दायरे में ले लिया।
मनीष सिसोदिया की रिमांड बड़ी
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 21 मार्च को करेगी। वहीं, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 7 दिन (17 मार्च तक) की रिमांड ईडी को दे दी है। हालांकि, ईडी ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड की मांग थी। शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (6 मार्च) को उन्हें 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया। स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड के बाद आज (6 मार्च) को कोर्ट में पेश किया गया था।
सिसोदिया पर लगे हैं ये आरोप
जांच एजेंसी ने सिसोदिया को दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति में अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था। आरोप हैं कि दिल्ली की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बदलाव किए गए और उनसे मोटी रकम वसूली गई। कोर्ट में सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई बार-बार एक ही सवाल पूछकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली : मनीष सिसोदिया 7 दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे, जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली
एलजी की सिफारिश पर हुआ था केस दर्ज
दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद से सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।