ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली IGI टर्मिनल हादसा: समीक्षा बैठक में अहम फैसले, हेल्पलाइन जारी, बनेगा वॉर रूम, जबलपुर हादसे की जांच भी करेगा AAI 

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, नागरिक उड्डयन महानिदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिवों समेत मुख्य अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें IGI एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए

टर्मिनल नंबर 2 और 3 पर 24/7 वॉर रूम की स्थापना

बैठक में निर्णय लिया गया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की निगरानी में टर्मिनल नंबर 2 और 3 पर एक वॉर रूम स्थापित किया जाएगा। जो सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे (24×7)  काम करेगा। यह वॉर रूम कैंसिल फ्लाइट का पूरा रिफंड देने के अलावा वैकल्पिक यात्रा मार्ग के टिकट भी प्रदान करेगा। इस वार रूम में सभी रिफंड 7 दिनों की समय सीमा के भीतर किए जाएंगे। वार रूम के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

वॉर रूम हेल्पलाइन नंबर:

  • इंडिगो एयरलाइंस
    • टर्मिनल 2: 7428748308
    • टर्मिनल 3: 7428748310
  • स्पाइस जेट
    • टर्मिनल 3: 0124-4983410/0124-7101600
    • रोहित (Mr Rohit): 9711209864

हवाई किराए के लिए एडवाइजरी जारी

बैठक में सभी एयरलाइनों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस स्थिति में हवाई किराए में अत्यधिक इजाफा हो। इसके साथ ही यात्रिय़ों को असुविधा से बचाने के लिए एयरलाइंस किराए में स्थिरता बनी रहे। इसके साथ ही AAI को सभी छोटे और बड़े एयरपोर्ट्स पर हुए निर्माण कार्यों की मजबूती का गहन निरीक्षण करने को कहा है। ये सभी निरीक्षण अगले 5 दिनों के भीतर पूरे होंगे और इसकी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएंगे।

आईआईटी दिल्ली की टीम करेगी जांच

नई दिल्ली में टर्मिनल नंबर एक पर हुए हादसे के बाद सरकार ने आरंभिक जांच दल की तैनाती कर दी है। आईआईटी दिल्ली के इंजीनियरों को दिल्ली टर्मिनल 1 की घटना का तुरंत आकलन करने के लिए कहा गया है। इसी तरह AAI  जबलपुर के रानी दुर्गावती विमान तल पर भी दो दिन पहले टर्मिनल के रूफटॉप गिरने के एक हिस्से के गिरने की घटना की जांच करेगी।

यह है घटनाक्रम

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(IGI) पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया था। इस दौरान नीचे कई वाहन खड़े हुए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 का एक हिस्सा गिरने के अलावा बीम भी टर्मिनल के पिक एंड ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों पर गिर गए थे। जिससे कई कारें डैमेज हो गईं थीं। इस हादसे के बाद टर्मिनल एक को बंद कर दिया गय़ा।

ये भी पढ़ें – दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button