नई दिल्ली । रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए दो बदमाश वकील की ड्रेस में घुस गए। उन्होंने गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। गैंगवॉर में गोगी सहित तीन लोग मारे गए हैं। फायरिंग में 3 – 4 लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली की कोर्ट में गैंगवॉर चली गोलियां#DelhiCourt #Shootout #Gangster #JitenderGogi pic.twitter.com/YdegTbmAIu
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 24, 2021
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में जितेंद्र गोगी की पेशी थी। वकील की ड्रेस में घुसे बदमाशों ने बदमाशों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। जब गोगी को सुनवाई के लिए कोर्ट में ले जाया जा रहा था तो अपराधियों ने उसपर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी मारे गए। उनमें से एक पर पुलिस ने इनाम धोषित कर रखा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने गोगी पर तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 30 गोलियां चलाईं। गोगी की अस्पताल में मौत हो गई और दोनों बदमाश कोर्ट परिसर में ही ढेर हो गए। वरदात के समय मौजूद लोगों का कहना है कि गोगी पर गोली चलाने की घटना सुनवाई के दौरान हुई। वहां जज, स्टाफ और वकील भी मौजूद थे। इस कोर्ट परिसर में चेकिंग में बड़ी चूक माना जा रहा है।