
देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा का है, जहां सोमवार सुबह एक बेकाबू लोडिंग डंपर ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुई, जब देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा एक डंपर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि डंपर के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके कारण वह तीन वाहनों को रौंदता हुआ टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। हादसे में दो वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि एक कार डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह चकनाचूर हो गई। इसी कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मारे गए दो लोगों की पहचान हो चुकी है। मृतकों में एक रतनमणि उनियाल हैं, जो इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, रायपुर, देहरादून के रहने वाले थे। वहीं दूसरे मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के अनुसार उनका नाम पंकज कुमार है, जो किशोरी लाल पवार के पुत्र थे। हालांकि, उनकी पूरी पहचान की पुष्टि की जा रही है। दोनों मृतक टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे।
कार में फंस गए थे शव
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। डोईवाला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
देहरादून में बढ़ते सड़क हादसे
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिनों राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास मर्सिडीज कार चालक ने चार मजदूरों को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। इसी तरह 11 नवंबर 2024 को देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसा हुआ था, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार के 8 साल : विकास, सुशासन और सुरक्षा का रिपोर्ट कार्ड जारी, BJP सरकार की उपलब्धियां गिनाई