इंदौरमध्य प्रदेश

गांव में पसरा मातम: शाजापुर में लापता 3 बच्चों के शव तालाब में मिले, डूबने से हुई मौत

शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र से 3 बच्चे शनिवार शाम से लापता थे। वहीं तलाश में रविवार सुबह तीनों बच्चों के कपड़े और जूते तालाब किनारे मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन की तो तीनों बच्चों के शव मिल गए। तीनों के शवों को पीएम के लिए कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

तालाब के किनारे मिले कपड़े और जूते

कालापीपल थाना टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि शनिवार शाम को तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली थी। रविवार सुबह तालाब किनारे कपड़े और जूते मिलने पर तलाशी के दौरान तीनों बच्चों के शव मिले। कालापीपल के भुरिया खजुरिया गांव के नैतिक पुत्र रामबाबू (9), अभिषेक पुत्र अमरसिंह बागरी (13) और अभिषेक पुत्र आत्माराम (10) शनिवार स्कूल से घर आने के बाद तीनों चौराहे पर खेलने के लिए गए और देर रात तक वापस नहीं लौटे।

परिजनों ने की थी पुलिस से शिकायत

परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों की आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने कालापीपल पुलिस को भी शिकायत की। रविवार सुबह गांव के पास बने तालाब के किनारे खोजबीन के दौरान तीनों बच्चों के कपड़े और जूते दिखाई दिए। संभवतः तीनों बच्चे वहां नहाने के लिए चले गए। डूबने से तीनों की मौत हो गई।

तीन परिवारों के चिराग बुझ गए

जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे अलग-अलग परिवार के हैं। तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। तालाब में बच्चों की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। जैसे ही बच्चों के शव निकाले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

ये भी पढ़े: MP Vaccination Maha Abhiyan : दिसंबर 2021 तक 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य, प्रदेश में 94% लोगों को लगा पहला डोज

संबंधित खबरें...

Back to top button