ताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दंतेवाड़ा : मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों की पहचान हुई उजागर, 21 लाख का इनामी गिरोह हुआ खत्म

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। इन पर कुल 21 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों ने इस अभियान में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।

मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान

मारे गए नक्सलियों की पहचान पीपीसीएम और पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्यों के रूप में हुई है। इन नक्सलियों के नाम देव सिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती और गट्टाकाल मिलिशिया कमांडर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी बताए गए हैं। इनमें से चार नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए और एक पर 1 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि मारे गए नक्सली सीपीआई (माओवादी) संगठन के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े थे।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान AK-47 राइफल, एसएलआर राइफल, 8 एमएम राइफल, 12 बोर की बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया।

तीन जिलों की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

इस नक्सल विरोधी अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोण्डागांव जिलों की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ 4 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे ग्राम गट्टाकाल के जंगल में शुरू हुई और देर रात तक चली। उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने बताया कि यह अभियान माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति की खुफिया सूचना पर शुरू किया गया था।

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने कहा कि माओवादियों के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने नक्सली संगठनों से अपील की है कि वे हिंसात्मक गतिविधियों को तुरंत बंद करें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।

8 जवान और 1 सिविलियन शहीद

इस अभियान से पहले 3 जनवरी को माओवादियों ने बारूदी विस्फोट किया था, जिसमें 8 जवान और 1 सिविलियन शहीद हो गए थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- यह नाम ज्यादा सुंदर लगता है

संबंधित खबरें...

Back to top button