
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने वहां से इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी जब्त की हैं।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़
सोमवार सुबह सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत निकली थी। इसी दौरान सुबह 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं।
25 मार्च को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 25 मार्च को दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया था। जिसमें एक 25 लाख का इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल था। इस ऑपरेशन में जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था।
सुकमा में भी 17 नक्सली ढेर
बीते शनिवार को सुकमा में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल थीं। यह मुठभेड़ सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित केरलापाल इलाके में हुई थी। इस एनकाउंटर में नक्सली संगठन SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) का महत्वपूर्ण सदस्य जगदीश उर्फ बुधरा भी मारा गया था, जिस पर 25 लाख रुपए का इनाम था। वह 2013 के झीरम घाटी हमले में भी शामिल था।
नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प
सुकमा मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में बड़े अभियान के तहत 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्पित है। शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने और आत्मसमर्पण करने की अपील की।
2025 में अब तक 142 नक्सली मारे गए
इस साल अब तक कुल 11 बड़ी मुठभेड़ों में 142 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें प्रमुख मुठभेड़ें इस प्रकार हैं:
29 मार्च: सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 16 नक्सली ढेर
25 मार्च: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सली मारे गए
20 मार्च: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 26 नक्सली ढेर
9 फरवरी: बीजापुर जिले में 31 नक्सली मारे गए
12 फरवरी: बीजापुर के गंगालूर में 8 नक्सली ढेर
20-21 जनवरी: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 27 नक्सली मारे गए
16 जनवरी: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 18 नक्सली ढेर
12 जनवरी: बीजापुर में 5 नक्सली मारे गए
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार दे रही सहायता
सरकार नक्सलियों को हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित कर रही है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। साथ ही, उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा ताकि वे मुख्यधारा में लौट सकें।
सुरक्षाबलों का कहना है कि, इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस मुठभेड़ से संबंधित और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।