
मध्यप्रदेश में ओले और बारिश का दौर थमते ही एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से राज्य के अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह 39 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना है और राज्य के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इसका असर रहेगा।
मालवा-निमाड़ में लू का असर
मौसम विभाग के अनुसार मालवा-निमाड़ क्षेत्र के जिलों जैसे रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, और धार में लू का असर ज्यादा रह सकता है। इन शहरों में वर्तमान तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है, और जैसे-जैसे दिन बढ़ेंगे, पारा और चढ़ सकता है। विशेषज्ञों की माने तो अगर दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक होता है या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक बढ़ता है, तो इसे हीट वेव की स्थिति माना जाता है।
दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। ऐसे में राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। सोमवार को भी रतलाम में तापमान सबसे अधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, खरगोन में 37.2 डिग्री, शाजापुर में 37.1 डिग्री और नरसिंहपुर में 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों जैसे गुना, मंडला, दमोह, खंडवा, शिवपुरी, खजुराहो और टीकमगढ़ में भी तापमान 36 डिग्री या उससे ज्यादा रहा।
बड़े शहरों में भी गर्मी का असर
प्रदेश के बड़े शहरों में भी गर्मी का असर दिखा। भोपाल में तापमान 35.5 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.1 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इस दौरान गर्मी के कारण लोगों को खासा असुविधा हो रही है।
अगले दो दिनों में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया है। 25 मार्च को गर्मी का असर रहेगा और दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं 26 मार्च को तीखी धूप खिली रहेगी, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मार्च से गर्मी का सीजन शुरू हो जाता है और अगले कुछ महीनों में तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। खासकर अप्रैल और मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है, जिसके चलते 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बीजेपी सरकार आज पेश करेगी पहला बजट, 27 साल बाद मिला मौका, जानिए क्या होगा खास
One Comment