
डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो महिलाएं रेलवे ट्रैक किनारे टॉयलेट कर रही थीं और तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका पैर कट गया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
ट्रैक किनारे टॉयलेट कर थीं महिलाएं
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला सावित्री बाई (निवासी गुप्ता पूरा) और घायल भूरी बाई (निवासी शक्ति का पूरा) आपस में समधन हैं। दोनों हाल ही में मुरैना में अपने बेटे से मिलने गई थीं और शुक्रवार सुबह पैसेंजर ट्रेन से डबरा लौटी थीं। स्टेशन से उतरकर उन्हें जब यूरिन लगी तो भूरी बाई खड़ी हो गई और सावित्री बाई दो नंबर प्लेटफॉर्म पर बाथरूम करने लगी तभी तेज रफ्तार में आई शताब्दी एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सावित्री की दर्दनाक मौत हो गई और भूरी बाई का पैर कट गया।
जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल महिला को डबरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- विदिशा : शिवराज सिंह चौहान ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, टमाटर की खेती के लिए खुद तैयार की जमीन