
केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को त्योहारों पर सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है। बता दें कि ये बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा।
पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
पेंशनर्स को भी 38 फीसदी की दर से पेंशन मिलेगी। अगर किसी की पेंशन 20 हजार रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उनके 800 रुपए बढ़ जाएंगे। बता दें कि सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।
DA बढ़ने से सैलरी में कितना हुआ इजाफा ?
मिनिमम बेसिक सैलरी वालों का 720 रुपए/महीना बढ़ा डीए
- न्यूनतम बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (38%) – 6840 रुपए/महीने
- अब तक महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 6840-6120= 720 रुपए/महीना
- सालाना सैलरी में इजाफा – 540X12= 6480 रुपए
ये भी पढ़ें- PFI पर लगा 5 साल के लिए बैन : टेरर लिंक के आरोप में ऑल इंडिया इमाम काउंसिल समेत 8 और संगठनों पर भी एक्शन
अधिकतम बेसिक सैलरी वालों का 2276 रुपए/महीना बढ़ा डीए
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (38%) – 21622 रुपए/महीने
- अबतक महंगाई भत्ता (34%) – 19346 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 21622-19346 = 2276 रुपए/महीने
- सालाना सैलरी में इजाफा – 1707X12= 20484 रुपए
नोट- कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर की गई है। हालांकि, इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर सैलरी में इजाफा ज्यादा होता है। DA बढ़ने के साथ दूसरे भत्तों पर भी असर होता है।
कैसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन ?
DA कैलकुलेट कैसे होगा और इसे कैसे तय किया जाएगा ? महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़नी है तो इसे मूल सैलरी (Basic salary) पर कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर किसी की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे।
क्यों रोका गया था DA ?
कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने करीब 29 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस दौरान फंड की कमी के कारण कर्मचारियों का डीए रोक दिया गया था। 18 महीने तक सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया गया था। उम्मीद है कि सरकार इस बार डीए 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है। इसके बाद प्रभावी डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।
#केंद्रीय_कर्मचारियों के #डीए में 4% की बढ़ोतरी, अब यह 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा।#employees #7thpaycommission #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Qfgt96D5au
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 28, 2022