
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को गुस्सा करते हुए कम ही देखा जाता है, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लीडिंग ब्रांड प्यूमा की कड़ी निंदा की थी।
एक्ट्रेस ने लगाई क्लास
अनुष्का शर्मा ने बिना सहमति के उनकी तस्वीर पोस्ट करने के लिए स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा पर गुस्सा हाजिर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अरे, प्यूमा इंडिया ? मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि प्रचार के लिए मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल करने से पहले आपको अनुमति लेनी होगी, क्योंकि मैं आपका एंबेसडर नहीं हूं… कृपया इसे हटा लें’।
दरअसल, स्पोर्ट्स ब्रांड ने एक्ट्रेस की फोटोज का इस्तेमाल अपनी सेल के बारे में यूजर्स को बताने के लिए किया था। हालांकि, बिना परमिशन इस तरह अपनी तस्वीरों को प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होता देख एक्ट्रेस तो जरा भी पसंद नहीं आया और यही कारण था कि उन्होंने ऐसे सबके सामने प्यूमा की क्लास लगा डाली।
पति विराट ने दिया साथ
बता दें कि जिस स्पोर्ट्स कंपनी पर अनुष्का ने नाराजगी जाहिर की है, उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर उनके पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली हैं। विराट ने अनुष्का के नाराजगी वाले पोस्ट को लाइक करने के साथ ही स्पोर्ट्स कंपनी से मामला सुलझाने को कहा है।
यूजर्स ने कहा- मामला स्क्रिप्टेड
अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस ने भी ब्रांड को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि अनुष्का ने ब्रांड को सही झाड़ लगाई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ब्रांड को अनुष्का की इजाजत लेनी चाहिए थी, तो वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें इस पोस्ट को डिलीट कर देना चाहिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तो यह अनुमान लगा रहे हैं कि ये एक मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है। उनका कहना है कि ये पूरा का पूरा मामला स्क्रिप्टेड है और इसमें सच्चाई कुछ भी नहीं है।
‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं अनुष्का
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘कला’ में एक कैमियो में नजर आई थीं। फिल्म के गाने ‘घोड़े पे सवार’ में अनुष्का को बेहद पसंद किया गया था। इसके अलावा अनुष्का महान भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, इंफेक्शन की वजह से फॉलो कर रहे स्पेशल डाइट