ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर निवासी की मौत पर सीएम ने जताया शोक, बोले- ये पाकिस्तान की ‘कायराना हरकत’

भोपाल/इंदौर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी सुशील नथानियल (58) भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हमले को “पाकिस्तान की कायराना हरकत” करार देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

सीएम ने जताया शोक, बाबा महाकाल से की प्रार्थना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, यह पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत है…पूरा देश इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एकजुट है। हम बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि देश को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाएं। सीएम ने इंदौर निवासी सुशील नथानियल के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा, मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

ईस्टर मनाने गए थे सुशील नथानियल

सूत्रों के अनुसार, सुशील नथानियल अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ ईस्टर मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। हमले के वक्त वे परिवार समेत पहलगाम के मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मौजूद थे, जहां आतंकवादियों ने हमला कर दिया। नथानियल एलआईसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और मूल रूप से मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के रहने वाले थे।

पर्यटकों में दहशत, लौटने लगे घर

घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में मौजूद मध्यप्रदेश के पर्यटकों में भय और असुरक्षा का माहौल है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि हमले के बाद पर्यटकों के लगातार कॉल आ रहे हैं। वे जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं। जिन लोगों ने आगामी दिनों में यात्रा की योजना बनाई थी, वे अब बुकिंग रद्द करवा रहे हैं। TAAI की जम्मू-कश्मीर इकाई फिलहाल वहां फंसे पर्यटकों को यात्रा और होटल से जुड़ी व्यवस्थाओं में मदद पहुंचा रही है।

‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में हुआ था हमला

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन, जिसे “मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है, मंगलवार को आतंकवादियों के निशाने पर आ गया। हमले में मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे और कई घायल अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- हलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भोपाल में विरोध-प्रदर्शन, लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर जताया आक्रोश

संबंधित खबरें...

Back to top button