
नई दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर वैश्विक चिंता का कारण बन रहा है। खासतौर पर एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे विकसित देशों में संक्रमण के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं। वहीं, भारत में भले ही फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।
हांगकांग में एक साल के उच्चतम स्तर पर कोरोना के मामले
हांगकांग में कोविड-19 के मामले और इससे होने वाली मौतें एक बार फिर अपने चरम पर हैं। ‘हिमालयन टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में 31 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के अनुसार, कोरोना की एक्टिविटी एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या में तेज इजाफा देखा जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रसिद्ध गायक ईसन चैन भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते उनके ताइवान कॉन्सर्ट रद्द कर दिए गए हैं।
सिंगापुर में भी कोविड मामलों में 28% की वृद्धि
सिंगापुर में भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना के मामलों में 28% की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान 14,200 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी 30% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभी तक कोई ऐसा संकेत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि नए वेरिएंट अधिक घातक या संक्रामक हैं।
गर्मी में कोरोना के फैलाव ने बढ़ाई चिंता
अब तक माना जाता रहा है कि सांस संबंधी वायरस सर्दियों में अधिक सक्रिय होते हैं, लेकिन इस बार गर्मी की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि वायरस मौसमी सीमाओं को पार कर सकता है।
चीन और थाईलैंड में भी बढ़ रहे संक्रमण के मामले
चीन और थाईलैंड में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का कहना है कि देश एक बार फिर कोविड की लहर की ओर बढ़ सकता है। थाईलैंड के डिपार्टमेंट ऑफ डिजीज कंट्रोल ने भी मामलों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है।
लोगों को बूस्टर शॉट लेने की सलाह दी गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड की लहर जल्द ही तेज हो सकती है।
भारत में सतर्कता जरूरी
भारत में अब तक कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक, देश में अभी तक केवल 93 नए केस सामने आए हैं और किसी नई लहर के संकेत नहीं मिले हैं। बावजूद इसके, विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि एशिया में कोरोना की गतिविधि दोबारा बढ़ रही है।
विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि संक्रमण की दर बढ़ी तो महामारी फिर से विकराल रूप ले सकती है। इसलिए मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार को फिर से अपनाने की जरूरत है।