कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Covid -19 Return : महाराष्ट्र में कोरोना की डराने वाली स्पीड, ठाणे में फूटा कोरोना का बम, एक दिन में आए 50 नए केस; JN.1 के सामने आए 9 मामले

हेल्थ डेस्क। कोरोना एक बार फिर हाई स्पीड से भारत में फैलता जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के केस भी सामने आ रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र से कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए, जिसमें से 9 नए कोरोना वैरिएंट JN.1 के मामले हैं। JN.1 के 5 मरीज तो केवल ठाणे से सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में पैर पसार रहा है JN.1 वैरिएंट

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के साथ-साथ नया वैरिएंट भी तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ठाणे शहर में 30 नवंबर से लेकर अब तक 20 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें से JN.1 वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। बाकी दो पुणे और एक-एक पुणे के जिले अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों से सामने आया है। बता दें कि अभी ठाणे में कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं।

इन राज्यों में भी कोरोना दे चुका है दस्तक

महाराष्ट्र के अलावा कोरोना कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश और गोवा में भी दस्तक दे चुका है। नीति आयोग के (स्वास्थ्य) सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि देशभर में सब-वैरिएंट कई मामले सामने आए हैं। राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि कोरोना की वैक्सीन इस नए वैरिएंट पर कारगार है। इस पर रिसर्च अभी भी जारी है। अभी तक की रिसर्च में यह मालूम होता है कि इससे ज्यादा खतरा नहीं है।

महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4.5 करोड़ हो गई है। कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं। रविवार को केरल में 128 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 96 और राजस्थान में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। वहीं यूपी में कोरोना वायरस के 10 एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र का कोरोना ग्राफ

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 8,75,65,093 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई हैं, जिसमें से 81,72,135 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। अब तक 80,23,418 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

देश में कोरोना के मरीज

देश में बीते दिन कोविड-19 संक्रमण के 656 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 3,742 हो गए हैं। मई में कोरोना के केस, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौत में लगातार गिरावट आई थी, जिसके बाद WHO ने ऐलान किया था कि अब कोरोना को लेकर हेल्थ इमरजेंसी नहीं है।

अधिकारियों के साथ की बैठक

इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए ताकि कोरोना के मरिजो की संख्या में बढ़ोतरी न हो।

ये भी पढ़ें- Covid-19 : स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना वायरस, सामने आया हैरान करने वाला मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button