कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Indian Army Corona Guidelines: इंडियन आर्मी ने जारी की एडवाइजरी, पॉजिटिव होने पर 7 दिन क्वारैंटाइन

दुनिया में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते इंडियन आर्मी ने भी अलर्ट जारी किया है। भारतीय सेना ने एडवाइजरी जारी कर जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। वहीं, लक्षण वाले जवानों का कोरोना टेस्ट करने और पॉजिटिव आने पर 7 दिनों के लिए क्वारैंटाइन करने के आदेश दिए गए हैं। मध्यम से गंभीर लक्षण वालों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

भारत में नए कोरोना केस कितने?

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही अब देश में मरने वालों की संख्या 5,30,690 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 22 की कमी दर्ज की गई है। भारत में रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

भारत सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे बनाया है। यह बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जा सकेगी। इस वैक्सीन को सरकार ने भारत के कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आज से ही शामिल कर लिया है।

केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइंस

दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ मिनिस्ट्री ने इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की है। विदेशों से आने वाले यात्रियों में अगर एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा 2% पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

पीएम मोदी ने रिव्यू मीटिंग की

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से मुकाबले की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी। मीटिंग में देश में मौजूद हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर्स के बारे में जानकारी ली। देश भर में वैक्सीनेशन अभियान की रिपोर्ट को लेकर भी प्रधानमंत्री को डिटेल में प्रेजेन्टेशन दी गई। पीएम ने मास्क पहनने समेत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों और बीमार लोगों को बूस्टर डोज लेने की अपील की।

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केस

दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4.92 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 1374 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.84 लाख केस सामने आए हैं। अमेरिका में 43263, फ्रांस में 49517, ब्राजील में 43392, दक्षिण कोरिया में 75744 केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Alert: केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइंस, एयरपोर्ट पर 24 दिसंबर से पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button